लालू का साथ छोड़ जेडीयू का दामन थाम सकते हैं तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय, कयास तेज

City Post Live - Desk

लालू का साथ छोड़ जेडीयू का दामन थाम सकते हैं तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय, कयास तेज

सिटी पोस्ट लाइवः दामाद तेजप्रताप यादव के व्यवहार से क्षुब्ध लालू प्रसाद यादव के समधी और राजद नेता चंद्रिका राय राजद छोड़कर जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं इसके कयास तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि तलाक प्रकरण पर अब तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय भी अपनी चुप्पी तोड़ने वाली है। खबर है कि चंद्रिका राय बेटी का साथ खुलकर दे सकें इसलिए राजद को गुड बाय कहना चाहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू परिवार के व्यवहार से क्षुब्ध चंद्रिका राय ने आरजेडी छोडने का मन बना लिया है। आरजेडी छोड़ने के बाद वे बेटी के साथ खुलकर खड़े होंगे तथा इस हाई-प्रोफाइल तलाक के मुकदमे में ऐश्‍वर्या राय अपने पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ मुंह खोलेंगी।चंद्रिका राय की उच्च शिक्षित बेटी ऐश्वर्या की शादी गत वर्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ धूमधाम से हुई थी। ऐश्वर्या दिल्‍ली के मिरांडा हाउस से पढ़ी हैं। उनके पिता चंद्रिका की शिक्षा भी जवाहरलाल नेहरू विव‍ि (जेएनयू) से हुई है। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन बाद में तेज प्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

बीते लोकसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप यादव ने सारण संसदीय सीट से चंद्रिका राय की दावेदारी का विरोध भी किया। इससे दोनों परिवारों में कटुता बढ़ गई थी। हालांकि, लालू यादव के समझाने-बुझाने और जमानत पर छूट कर आने के बाद सबकुछ ठीक करा देने के आश्वासन के बाद चंद्रिका राय कुछ दिनों के लिए शांत हो गए थे।

Share This Article