मौसम विभाग का अलर्टः भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 45 के पार पहुंचेगा पारा
सिटी पोस्ट लाइवः पूरा बिहार भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। न जाने कितनी जिंदगियां झुलस गयी है। गर्मी और लू की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अकेले जहानाबाद में 30 लोगों की मौत हो गयी है। इस बीच अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी बल्कि गर्मी और उमस और बढ़ेगी और पारा 45 डिग्री कें पार जा सकता है।
मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर के आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्क रहने की बात कही है. बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में गर्मी का कहर जारी है. बिहार की फिजाओं में मौत घूम रही है. औरंगाबाद जिले में सबसे ज्यादा मौत की खबर है. यहां हीट वेव से लोग बुरी तरह परेशान हैं. बारिश के कोई आसार दिख नहीं रहे हैं. सरकार ने मृतकों के लिए आपदा राहत की घोषणा की है. औरंगाबाद जिले के अलग-अलग प्रखंडों में लू लगने से 32 लोगों की मौत हो गई.
इस घटना के बाद से जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण शनिवार को जिले में लू का प्रकोप रहा, जिसमें अलग-अलग प्रखंडों में 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं लू से गया जिले के 8 , नवादा के 17 और पटना में दो लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन की मौत नालंदा में देर रात इलाज के दौरान हो गई. शेखपुरा के भी एक व्यक्ति की मौत लू से हुई है.