फिर सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता, पटना एयरपोर्ट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दिखाया काला झंडा
सिटी पोस्ट लाइवः ‘चमकी’ बुखार से होने वाली मासूमों की मौत को लेकर सियासत भी तेज है। आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर सड़क पर उतरे थे। कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया। डाॅ. हर्षवर्धन आज दिल्ली से पटना आए हैं और वे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाकर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की हालत का जायजा लेंगे। इसी क्रम में जब वे पटना दिल्ली से पटना पहंुचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें जनाधिकार पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ा है और उन्हें जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा काले झंडे दिखाये गये हैं।
प्रदेश के मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में महामारी का रुप ले चुकी चमकी बुखार का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षबर्धन आज बिहार दौरे पर है। इसी कड़ी में वे आज पटना पहुंचे है। इससे पहले जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के घर पर धावा बोल दिया था और उनके घर के बाहर लगा नेम प्लेट भी उखाड़ दिया था।