धनबाद: नक्सल क्षेत्र में विस्फोटक लदा वाहन मिलने से सनसनी

City Post Live
धनबाद: नक्सल क्षेत्र में विस्फोटक लदा वाहन मिलने से सनसनी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के हरिहरपुर थाना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमलखोड़ी गांव के समीप विस्फोटक लदा वाहन टाटा 407 मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को इसकी सूचना ग्रामीणों ने हरिहरपुर थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को थाना ले आई। विस्फोटक के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 11.30 बजे तोपचांची पुलिस अंचल क्षेत्र के जीटी रोड से लगभग 200 मीटर अंदर एक वाहन को खड़ा देखा। ग्रामीणों ने शक होने पर चालक मो.शमसेर से पूूछताछ की तो चालक घबरा गया। ग्रामीणों नेे चालक को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। वाहन में भारी मात्रा में विस्फाेेटक सामग्री लदी थी। ग्रामीणों नेे हरिहरपुर थाना को सूचित किया। शनिवार सुबह बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार, हरिहरपुर थाना प्रभारी अंगनु भगत, तोपचांची पुलिस निरीक्षक सुरेश मुंडा ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। पुलिस वाहन को जब्त कर हरिहरपुर थाना लेे आई और ग्रामीण एसपी को अवगत कराया। उधर, वाहन मालिक ने ऑनलान धनबाद एसएसपी को एक पत्र व कागजात की कॉपी भेजकर बताया कि उक्त वाहन में 4 हजार 75 किलोग्राम जिलेटिन लदा है, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। वाहन मालिक ने बताया कि वह यह विस्फोटक आसनसोल से शेखपुरा माइन्स लेे जा रहा था, जो सभी जिलेटिन नियोजेल की मुहर लगेे गत्ते में पैक है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जीटी रोड के पास अमलखोड़ी गांव में विस्फोटक लदा वाहन मिला था। सीआरपीएफ के एक्सपर्ट को जांच करनेे के लिए सूचना दे दी गई है। पुलिस जब्त किए गए वाहन और विस्फोटक सामग्री के संबंध में पड़ताल कर रही है।
Share This Article