दिल्ली से पटना पहुंचे नित्यांनंद राय, बैठक की औपचारिकता पूरी कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंन पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करनी थी। इस बैठक के बाद बीजेपी कोर कमिटी की भी बैठक थी। लेकिन नित्यानंद राय ने सिर्फ बैठक की औपचारिकताएं पूरी की है और वे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये हैं। नित्यानंद राय चमकी बुखार से हो रही मौतों की जानकारी के लिए मुजफ्फरपुर गये हैं। प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर नित्यानंद राय ने खुद अपने संबोधन में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मुजफ्फरपुर की घटना से हम सभी मर्माहत हैं और मैं तुरंत वहां की स्थिति जानने के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो रहा हूं।
नित्यानंद राय बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ प्रमुखों और जिलाध्यक्षों की बैठक में शामिल होने की महज औपचारिकता पूरी करने के बाद मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. बीजेपी आॅफिस में बैठक के लिए पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश के मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश के प्रकोष्ठ संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधान पार्षद, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया था।