बिहार के जूनियर डाॅक्टरों ने वापस ली हड़ताल, सूबे के 9 मेडिकल काॅलेजों में ओपीडी सेवा बहाल

City Post Live - Desk

बिहार के जूनियर डाॅक्टरों ने वापस ली हड़ताल, सूबे के 9 मेडिकल काॅलेजों में ओपीडी सेवा बहाल

सिटी पोस्ट लाइवः जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल से हलकान हो रहे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। हड़ताल पर गये जूनियर डाॅक्टर काम पर लौट गये हैं। बिहार के जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त होने के साथ बिहार के 9 मेडिकल काॅलेजों में ओपीडी सेवा बहाल हो गयी है। आरडीए और जेडीए ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक सभी 50 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो डॉक्टर्स मंगलवार से फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं.काम पर लौटे डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के के साथ मारपीट करने वाले सभी 50 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और इसके लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है.

बता दें कि कोलकाता के एनआरएस हॉस्पीटल मारपीट मामले में अब तक 5 आरोपियों की ही गिरफ्तारी हो पाई है. डॉक्टरों का कहना है कि मुख्य आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने उल्टा इन डॉक्टरों को ही अल्टीमेटम दे दिया. ममता बनर्जी और डॉक्‍टरों के बीच हुए विवाद का असर पूरे देश में दिखने लगा है. दिल्ली के भी अधिकांश अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं.

Share This Article