नालायक औलादों पर नीतीश सरकार का शिकंजा, माता -पिता की सेवा नहीं करने पर होगी जेल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक राजनीतिज्ञ के तौर पर ही नहीं बल्कि एक समाज सुधारक के तौर पर भी जाने जाते हैं. शराबबंदी और दहेज बंदी जैसे उनके हालिया फैसलों से इस बात पर मुहर लगती है कि नीतीश सिर्फ सियासी फायदे के लिए फैसले नहीं लेते बल्कि समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी वे गंभीर हैं इसलिए सियासी नफा नुकसान से दूर सामाजिक हित में भी वे साहसिक फैसले लेते हैं. बुढ़ापे में मां बाप की सेवा नहीं करने वाले नालायक औलादों के खिलाफ भी नीतिश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है.
नीतीश कैबिनेट ने माता-पिता की सेवा अनिवार्य करने को लेकर जिस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है, उसके लागू होने के बाद माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले बेटा या बेटी को जेल की सजा हो सकती है।अगर कोई मां और बाप यह शिकायत करता है उसकी औलाद देखभाल नहीं कर रही तो बेटा और बेटी दोनों को इसकी सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस कानून की धारा गैर जमानती होगी।