बंगाल में राष्ट्रपति शासन के खबरों के बीच जेडीयू की प्रतिक्रिया-‘प्रेसिडेंट रूल का होगा विरोध’
सिटी पोस्ट लाइवः पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच यह कयास और खबर लगातार सामने आ रही है कि वहां राष्ट्रपति शासन लग सकता है। केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की पहल कर सकती है। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी की प्रतिक्रिया इस मामले पर आयी है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की बीजेपी की राय से जेडीयू सहमत नहीं है और अगर वहां राष्ट्रपति शासन लगता है तो जेडीयू विरोध करेगी। हांलाकि उन्होंने ममता बनर्जी को भी नसीहत दी है कि बंगाल में कानून व्यवस्था को स्थिति उन्हें दुरूस्त करनी चाहिए। इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने यह बयान दिया कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकना चाहिए।
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रही हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य से बिहारियों को भगाया जा रहा है और वहां लगातार हत्याएं हो रही हैं. आलोक ने ममता दीदी से अपील करते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकें. अजय आलोक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई और धन्यवाद दिया था. ममता ने सोमवार को कहा था, ’नीतीश जी के इस बयान पर कि बिहार के बाहर वो (जेडीयू) एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं. उन्हें धन्यवाद है.’