पटना : आंदोलन कर रहे TET पास अभ्यर्थी पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

City Post Live - Desk

पटना : आंदोलन कर रहे TET पास अभ्यर्थी पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

सिटी पोस्ट लाइव  : बिहार टीईटी-सीटीईटी पास अभ्यर्थी स्कूलों में बहाली के लिए आज आंदोलन करने सड़क पर उतर आए. हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जानकर नारेबाजी की. प्रशिक्षित बीएड अभ्यार्थी गर्दनीबाग में जमा हुए थे, जहां से वे विधानसभा के घेराव को लेकर पैदल मार्च पर निकले. लेकिन विधानसभा पहुँचने से पहले ही पुलिस और अभ्यर्थियों में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए. 

बता दें तीन दिन पहले बिहार टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने इस मामले पर एलएस कॉलेज में बैठक की. इसमें कहा गया कि शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद खाली हैं. जबकि टीईटी पास 50 हजार अभ्यर्थी भटक रहे हैं. मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौशन दुबे ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. जबकि टीईटी पास होने के बाद भी अभ्यर्थी शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे हैं. कुछ की उम्र सीमा भी समाप्ति के कगार पर है. सरकार की मंशा साफ नहीं है.

समायोजन के आड़ में बहाली को लटकाया जा रहा है. मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौशन दुबे ने 10 तारीख को गर्दनीबाग में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का आवाहन किया था. जिसके बाद आज सभी अभ्यर्थी शुरुआत में तो काफी शांति से आन्दोलन कर रहे थे, लेकिन समय के साथ उनका आन्दोलन भी उग्र होता जा रहा था. लेकिन जब उन्होंने विधानसभा का घेराव करने निकले तो पुलिस और अभ्यर्थियों में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने जमकर लाठियां भांजी. जाहिर है लम्बे समय से शिक्षक की बहाली नहीं होने से अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. जो आन्दोलन के रूप में फूटता रहता है.

Share This Article