एक लड़की को जबरन गले लगाते RJD MLA की तस्वीर वायरल, मणिपुर गए थे स्टडी टूर पर

City Post Live

एक लड़की को जबरन गले लगाते RJD MLA की तस्वीर वायरल, मणिपुर गए थे स्टडी टूर पर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के RJD के एक विधायक की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे पूरा बिहार शर्मसार हो गया है.इस  विवादित वीडियो में RJD विधायक एक कम उम्र की लड़की को जबरन गले लगाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, स्टडी टूर पर मणिपुर आरजेडी विधायक गए थे. भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित मोरेह में एक लड़की के साथ विधायक  डांस करते दिखे. डांस की तस्वीरों के अनुसार विधायक इस कम उम्र की लड़की को जबरन अपने आगोश में लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं..इस वीडियो में वह लड़की के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जिसे वह बार-बार हटा दे रही है. इस दौरान उनके साथ उस कमरे में चार और लोग भी मौजूद हैं, जो उस लड़की को बारी-बारी से गले लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

इम्फाल टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बिहार के विधायक लड़की के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं हालांकि लड़की बार-बार उनका हाथ हटाने की कोशिश कर रही है. उनके साथ चार अन्य लोग भी मौजूद हैं. वायरल हुए वीडियो में विधायक लड़कियों के साथ दिन के उजाले में नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. नाचते हुए वह अचानक मुड़ते हैं और वहां मौजूद लड़की को जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आरजेडी विधायक यदुवंश कुमार यादव तीन अन्य विधायकों के साथ एक जून को बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता पर समिति सदस्य के तौर पर मोरेह के दौरे पर गए थे.पिपरा (सुपौल) विधानसभा क्षेत्र से विधायक और समिति के अध्यक्ष यादव विधायकों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे. इस टीम में  भाजपा के विधायक सचिन प्रसाद सिंह, जद (यू) के विधायक राज कुमार राय और राजद के अन्य विधायक राजा पाकर शामिल थे.इन सदस्यों ने एनडीए सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत उठाए जा रहे विकास कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए मणिपुर का दौरा किया था.

इम्फाल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विधायकों को मणिपुर राज्य विधान सभा के कर्मचारी निर्देश दे रहे थे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि वीडियो में दिख रहे पुरुष समिति के अन्य सदस्य थे या नहीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि लड़की की उम्र कम थी.अब विधायक की सफाई भी सामने आ गई है. विधायक का कहना है कि लड़की को जबरन पकड़ने की कोशिश करते हुए जो तस्वीर है, वह उनकी नहीं है. सिटी पोस्ट लाइव भी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी.

Share This Article