खेलकूद से शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास, तनाव भी कम होता हैः डीआईजी

City Post Live
खेलकूद से शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास, तनाव भी कम होता हैः डीआईजी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में रविवार को तीन दिवसीय दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी एवी होमकर ने झंडोत्तोलन कर किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीआईजी होमकर ने कहा है कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है। खेलकूद से तनाव भी कम होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए फिट रहना जरूरी है, जो खेल से ही संभव है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस के लिए खेलकूद दिनचर्या का हिस्सा है। खेल लोगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है। पुलिस विभाग में बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि लोग शारीरिक रूप से सक्षम रहें। ऐसे में जवानों के लिए खेलकूद का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने खेल से मन स्वस्थ रहने के साथ ही आपसी समन्वय और अनुशासन बढ़ाने की बात भी कही। इस मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर सहित पुलिस के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
Share This Article