बिहार के बाद अब इस राज्य में भी चला जदयू का तीर, चुनाव आयोग ने राज्य स्तरीय पार्टी की दी मान्यता
सिटी पोस्ट लाइव: 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने हिस्से की 17 में से 16 लोकसभा सीटें जीतने वाली जेडीयू के लिए बिहार से बाहर दूसरे राज्य से भी खुशखबरी आई है. जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अरुणाचल के विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू की हैसियत प्रमुख विपक्षी पार्टी की हो गई है. उधर चुनाव आयोग ने भी अरुणाचल में जेडीयू को राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता दे दी है. साथ ही जेडीयू को चुनाव चिह्न तीर का निशान भी आवंटित किया है.
इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. चुनाव आयोग का यह फैसला जेडीयू के लिए बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब जेडीयू बिहार के बाद दूसरे राज्य अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तर की पार्टी बन गई है. बता दें कि इस बार के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन किया था और सात सीटें जीतीं थी.
Comments are closed.