यौन उत्पीड़न मामले में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ीं, दो दिनों में पक्ष रखने का नोटिस

City Post Live
यौन उत्पीड़न मामले में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ीं, दो दिनों में पक्ष रखने का नोटिस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) की केंद्रीय प्रवक्ता रिंकी झा के साथ यौन उत्‍पीड़न मामले में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। देवघर पुलिस ने आरोपी विधायक प्रदीप यादव को नोटिस भेजा है और दो दिनों के अंदर महिला थाने में पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान रिंकी झा ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से विपक्षी महागठबंधन से जेवीएम उम्मीदवार व विधायक प्रदीप यादव पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में रिंकी झा ने 4 मई को देवघर महिला थाने में मामला दर्ज कराया था। विधायक प्रदीप यादव ने सेशन जज ए. मोहम्मद नसीरुद्दीन की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दे रखा है। इसकी सुनवाई 11 जून को होगी। महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिंकी ने कहा है कि पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए 03 मई को देवघर आयी थी। रैली खत्म होने के बाद वह मोहनपुर में रहनेवाले अपने रिश्तेदार के यहां चली गयी। शाम में प्रदीप यादव ने मोबाइल फोन पर कॉल किया और कहा कि रात आठ बजे शिवशक्ति होटल आना है, वहां टीम के बाकी लोगों से मिलाना है। रात आठ बजे अपने ड्राइवर के साथ होटल पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने प्रदीप यादव को कॉल किया तो उन्होंने होटल के कमरा नंबर 202 में बैठने को कहा। रात करीब 9.30 बजे विधायक कमरे में आये और जबरदस्ती करने लगे और बेड पर गिरा दिया। अपने बचाव में प्रदीप यादव को लात मारकर उन्होंने दूर हटाया। इस पर विधायक यादव ने जान से मारने की धमकी दी और उनका पर्स उठाकर कमरे से निकल गये। उस समय रात के करीब पौने दस बज रहे थे। पर्स में दो लाख रुपये थे। घटना से वह इतनी डरी हुई थी कि पूरी रात कमरे में ही रही। अगले दिन 4 मई को देवघर महिला थाना पहुंची।
Share This Article