धनबादः व्यवसायी से रंगदारी वसूलने आए चार अपराधी गिरफ्तार
धनबादः व्यवसायी से रंगदारी वसूलने आए चार अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: पुलिस ने अपराध करने की नीयत से हथियार के साथ भूली ओपी क्षेत्र में घूम रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार बरामद किए हैं। यह लोग एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने आए थे। धनबाद एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोग भूली ओपी क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर डीएसपी मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ भूली नगर रेलवे लाइन के पास छापेमारी की। इस दौरान चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन लोगाें ने कुछ दिनों पहले रितिक खान एवं प्रिंस खान के कहने पर बैंक मोड़ के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी, जिसे वसूलने के लिए वे आए थे। गिरफ्तार अपराधियों में मो. इमरान खान उर्फ कालू , मो. एसमत अली खान, रजा जमा मस्जिद सरफराज उर्फ बड़े शहजाद अंसारी और शहजाद हुसैन शामिल हैं। इन सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और बैंक मोड़ व भूली ओपी थाना क्षेत्र के कई मामले में आरोपित भी रह चुके हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास एक देसी कट्टा, एक देसी चकरी, रिवाल्वर 0.32 एमएम की दो जिंदा गोलियां, 0.3 की गोली, 7.62 एमएम का एक खोखा, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैंं। पुलिस टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, भूली थाना प्रभारी चंदन कुमार, सअनि राधा सिंह, टेक्निकल सेल के एसओजी केे लोग शामिल थे।