बेगूसराय : ई-रिक्शा से टकराई मिनी ट्रक, दो लोगों की मौत, पांच घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ई रिक्शा में ठोकर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और चालक की जहां मौत हो गई वहीं 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों बांध के निकट एनएच 31 की है. घटना से नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया है. बताया जाता है कि ई-रिक्शा लाखों से बेगूसराय जा रहा था, इसी दौरान बेगूसराय से लाखों की ओर जा रही टाईल्स लदी मिनी ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मारते हुए पलट गई.
इस घटना में ई रिक्शा पर सवार लाखों निवासी चुनचुन भारती और चालक अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर लाखों थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है. फिलहाल पुलिस मौके पर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट