बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने,कुर्सी से न उठने पर दुकानदार को पीटा
सिटी पोस्ट लाइव- कहा जाता है कि जो नेता या नेत्री देश और राज्य संभालने की बात करते हैं उनके अगर सगे संबंधी ही गुंडागर्दी पर उतर जाएँ तो स्थिति सोंचनीय हो जाती है. बिहार पहले से ही अपराध की समस्या से जूझ रहा है लेकिन अब राजनेताओं के परिवारिक सदस्य भी इसमें शामिल हो गये हैं. खबर बेतिया की है जहां बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. बताया जा रहा है कि रेणु देवी के भाई पीनू एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में खड़ा नहीं हुआ. इससे बीजेपी नेता के भाई इस हद तक नाराज हो गए कि दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली.
रेणु देवी के भाई की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बीजेपी नेता के भाई पीनू ने दुकानदार को अपनी कुर्सी से उठने को कहा था. उसके नहीं उठने पर बीजेपी नेता के भाई ने दुकान में ही दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. बताया जाता है कि पीनू दुकानदार को खींचकर पावर हाउस ले गया और वहां भी जमकर मारा.
गुरुवार को एसपी जयकांत के नेतृत्व में पुलिस की एकट टीम ने छापेमारी की, लेकिन दुकानदार से मारपीट के आरोपी बेजेपी नेता रेणु देवी के भाई को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता के भाई ने अजंता सिनेमा चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर में काम करने वाले अनिल पटेल नाम के शख्स की पिटाई की थी. अनिल पटेल बेतिया के चरगाहा के रहने वाले बताए जाते हैं.
हालांकि इस घटना के बाद बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने बयान दिया है और कठोर कारवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यहाँ सुशासन का राज है और कोई भी अपराध करके नहीं बचेगा.पुलिस दोषी पर कारवाई करेगी.बता दें कि रेणु देवी बेतिया से कई बार विधायक रह चुकी हैं. वह पूर्व में मंत्री भी रही हैं. उनके भाई पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से फिर यह बात लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि इस बार भी कोई कारवाई नहीं होगी. केवल बयानवाजी होकर रह जाएगा.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट