मधुबनी में अपराधियों की एलआईसी एजेंट की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

City Post Live - Desk

मधुबनी में अपराधियों की एलआईसी एजेंट की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

सिटी पोस्ट लाइवः मधुबनी में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक मधुबनी जिले के जयनगर थाना अन्तर्गत्त आनंदपुर मोहल्ला में बीती रात एक एलआईसी एजेंट को गोली मार दी। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद जब परिजनों ने इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची ।

मृतक का नाम अमित कुमार कर्ण बताया जा रहा है । जो वर्षों से एलआईसी में एजेंट के रूप में काम करता था और अपनी परिवार की भरण पोषण करता था । हांलाकि पुलिस इस हत्याकांड के कारणों का पता लगाने में लगी है लेकिन खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका था कि अपराधियों ने एजेंट की हत्या क्यों की? जयनगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

Share This Article