गिरिराज-जेडीयू विवाद पर बोले पूर्व सीएम मांझी-‘सबकुछ बीजेपी के इशारे पर चल रहा है’

City Post Live - Desk

गिरिराज-जेडीयू विवाद पर बोले पूर्व सीएम मांझी-‘सबकुछ बीजेपी के इशारे पर चल रहा है’

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर जो ट्वीट किया उससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। सियासत का यह भूचाला अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि इसको लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने बीजेपी की शह पर ट्वीट किया और वे जो कुछ भी कर रहे हैं बीजेपी के इशारे पर हीं कर रहे हैं।

माँझी ने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा देश तोड़ने वाली सियासत करते हैं जो संघीय ढांचे के लिए कहीं से ठीक नहीं हैं। मीडिया में चल रही अमित शाह के गिरिराज सिंह को फटकार लगाने वाली ख़बरों को लेकर जीतन राम माँझी ने तंज कसा है, माँझी ने कहा कि अगर सही मायने में अमित शाह जी ने गिरिराज सिंह को फटकार लगायी है तो आख़िर अब तक गिरिराज सिंह ने अपना ट्वीट क्यों नहीं डिलीट किया। गिरिराज सिंह के ट्वीट नहीं डिलीट करने से ही यह साफ हो चुका है कि अमित शाह के फटकार वाली ख़बरें सिर्फ दिखावे के लिए है असल मायने में आज भी भारतीय जनता पार्टी और गिरिराज सिंह जैसे लोग देश तोड़ने की सियासत कर रहे हैं।

जीतन राम माँझी ने कहा कि भाजपा नेता लगातार बिहारी डीएनए को गाली दे रहे हैं। अंक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए को गाली दे रहें हैं तो भाजपा नेता बिहारियों को अपमानित कर रहें हैं जिससे बिहार के जनमानस में रोष व्याप्त है। मांझी ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो आने वाले वक्त में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Share This Article