28 जून से शुरू होगा बिहार के मानसून सत्र का कार्यक्रम, 21 दिनों का होगा सत्र

City Post Live - Desk

28 जून से शुरू होगा बिहार के मानसून सत्र का कार्यक्रम, 21 दिनों का होगा सत्र

सिटी पोस्ट लाइव : विधानमंडल का मानसून सत्र 28 जून से शुरू होगा. 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 21 दिनों का कार्यदिवस होगा. इस अवधि में वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श के अलावा विभिन्न विभागों की मांगों पर वाद-विवाद भी होगा. सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.  28 जून से शुरू होने वाली मानसून सत्र में पहले दिन 2019-20 की आय-व्यय का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी राखी जाएगी. जबकि 29 और 30 जून को अवकाश रहेगा. इसके बाद 1 जुलाई को आय व्यय विमर्श और 2 जुलाई को सरकार का जवाब होगा.

जबकि 3 से 5 जुलाई तक आय-व्यय के अनुदानों पर वाद विवाद और मतदान होगा. विधानमंडल के मानसून सत्र में 6 और 7 जुलाई को अवकाश रहेगा तो 8 से 12 जुलाई तक आय व्यय के अनुदानों पर वाद विवाद और मतदान होगा. 13 और 14 जुलाई को अवकाश और फिर 15 से 18 जुलाई तक आय व्यय पर वाद विवाद और मतदान होगा. 19 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे तो 20 और 21 जुलाई को अवकाश है. 22 जुलाई को विनियोग विधेयक पर वाद विवाद और सरकार का जवाब होगा. 23 जुलाई को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और सरकार का जवाब होगा तो 24 और 25 जुलाई को राजकीय विधेयक लिए जाएंगे. वहीं, 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प लिया जाएगा.

Share This Article