मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व स्वास्थ्य सचिव और उनके भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार और उनके भाई राजेंद्र प्रसाद ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने दोनों आरोपितोंं को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व में ही आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है। दोनों आरोपितों को 3 जून तक अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को दोनों ने ईडी की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी। उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप कुमार, उनके भाई राजेंद्र प्रसाद, नंदलाल एचयूएच, श्यामल चक्रवर्ती, धर्मेंद्र कुमार धीरज, नरेश कुमार केजरीवाल आरोपित हैंं। यह मामला वित्तीय वर्ष 2005-2009 से जुड़ा हुआ है।