नीरज कुमार ने संभाली सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कुर्सी, बधाइयों का लगा तांता
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट के हुए विस्तार में जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की जिम्मेवारी दी गई है. बिहार के नये सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री के रुप में आज सोमवार को नीरज कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. नीरज के पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. मंत्री कक्ष में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. वहीं मंत्री बनाए जाने के बाद से उनके समर्थकों ने विशेष खुशी की लहर है और उन्हें लगातार बधाई मिल रही है.
बता दें कि नीरज कुमार बिहार विधान पार्षद के जेडीयू कोटे से सदस्य के साथ-साथ जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता भी है. ये सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में आठ नए मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें सारे मंत्री जदयू कोटे से बनाए गए, जबकि भाजपा से किसी नेता को शामिल नहीं किया गया. मंत्रिमंडल विस्तार में अशोक चौधरी, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, श्याम रजक, रामसेवक सिंह, बीमा भारती, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव को जगह दी गई.