राबड़ी के घर था दावत-ए-इफ्तार, राबड़ी के बुलाने पर दौड़े चले आए तेजप्रताप, तेजस्वी ने बनायी दूरी

City Post Live - Desk

राबड़ी के घर था दावत-ए-इफ्तार, राबड़ी के बुलाने पर दौड़े चले आए तेजप्रताप, तेजस्वी ने बनायी दूरी

सिटी पोस्ट लाइवः रमजान के मौके पर राजनीतिक दलों और नेताओं के द्वारा लगातार इफ्तार पार्टी दी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने घर पर इफ्तार पार्टी दे चुके हैं। आज बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर इफ्तार पार्टी थी। इस इफ्तार पार्टी की चर्चा पहले से हो रही थी क्योंकि इसके लिए राबड़ी देवी ने बीजेपी नेताओं को भी न्योता भेजा था लेकिन आज उनके घर पर आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस इफ्तार पार्टी से दूरी बनाए रखी। वे नहीं पहुंचे लेकिन जब राबड़ी ने बुलाया तो बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दौड़े चले आए।

तेजस्वी के नहीं आने को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म रहा। हालांकि राबड़ी देवी ने कहा कि कोई बात नहीं है बल्कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब है।इसलिए वे इफ्तार में नहीं आ सके हैं।पूर्व सीएम राबड़ी ने कहा कि लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी से इप्तार पर असर तो पड़ा हीं है।लेकिन हम महागठबंधन के साथी एकजुट हैं।जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकारते हैं।

Share This Article