धनबाद: छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया 20 टन कोयला

City Post Live
धनबाद: छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया 20 टन कोयला
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत आमटाल पैजनिया टांड के जंगल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर 20 टन कोयला बरामद किया है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आमटाल पैजनिया टांड के जंगल में कुछ तस्कर अवैध रूप से रखे कोयले को ट्रक में लोड कर बाहर भेजने की तैयारी में हैं। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 20 टन कोयला बरामद किया। हालांकि कोयला तस्कर मौके से फरार हो गए। बलियापुर थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आम टाल के जंगल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
TAGGED:
Share This Article