पूर्व सीएम राबड़ी ने बीजेपी नेताओं को भेजा दावत-ए-इफ्तार का न्यौता, 2 जून को है आयोजन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी चर्चा में आ गयी है क्यांकि 2 जून को आयोजित होने वाले इस दावत-ए-इफ्तार के लिए बीजेपी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। आमंत्रण मिलने की पुष्टि भी कई बीजेपी नेताओं ने कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 2 जून को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. इसमें बड़ी संख्या में नेताओं को बुलाया गया है. लेकिन खास बात यह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी राबड़ी देवी ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है.
बीजेपी नेता कह रहे हैं कि यह पहली बार है जब राजद ने इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेताओं को शामिल होने का निमंत्रण दिया है.बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी नेताओं को भी इस बार दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने का न्योता दिया है. 2 जून को राबड़ी देवी की तरफ से 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.