देश के नेता से लेकर बड़े राजनेता सिरकत करेंगे लालू के लाडले तेज की शाही शादी में,

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रसाद यादव के शादी आज ऐश्वर्या राय से होने वाली है| शादी को लेकर पुरे परिवार में उत्साह का माहौल है वहीँ लालू के शादी समारोह में आ जाने के बाद इस शादी में चार चाँद लग गये हैं और जब शादी लालू यादव जैसे बड़े और मशहूर राजनेता के बेटे की हो तो मेहमानों की लिस्ट भी शाही ही होगी| इस शादी में लगभग 50 हजार मेहमानों के आने की संभावना है| केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाले है वहीँ अखिलेश सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव सांसद सुभाष चंद्रा का भी विशेष विमान से पटना पहुँच रहे है|

भाजपा के बड़े नेता और झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता और मंत्री हाकिम फरीदी, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी, डी. राजा भी विवाह में शामिल होंगे| वैसे तो इस शादी में सभी बड़े राजनेताओ का जमावड़ा लगने वाला है लेकिन सबकी निगाहें प्रधानमंत्री के आगमन पर टिकी हैं| जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मोदी की भी इस शादी में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है|

Share This Article