बेगूसराय : चलती ट्रेनों में लिफ्टिंग कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

बेगूसराय : चलती ट्रेनों में लिफ्टिंग कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में चलती ट्रेनों में लिफ्टिंग कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक लिफ्टर को जीआरपी बरौनी  ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रेल डीएसपी  अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा गांव का रंजन कुमार है। गिरफ्तार रंजन कुमार साह रामपुर डुमरा से बरौनी तक विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाता था। कुछ दिन पहले बरौनी जंक्शन पर कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से एक-दो रेलयात्री के सामान की चोरी हो गई थी।

रंजन साह को पुलिस ने ट्रैन से गिरफ्तार किया है।  उसकी निशानदेही पर बीहट स्थित उसके किराए के मकान में छेपेमारी की गई तो वहाँ से यात्रियों के चुराए गए 19 पीस मोबाइल, 15 पीस मोबाइल चार्जर, 20 पीस कलाई घड़ी, 13 पीस लेडीज पर्स, एक अमेरिकन डॉलर, 1 कतर का दिनार, दर्जनों विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल ज्वेलर्स, विभिन्न प्रकार के श्रृंगार के सामग्री, एक ट्राली बैग, कई जोड़े सारी, कपड़ा बरामद किया गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article