फिर फुंफकार रहे नागमणि, फेसबुक पर फोड़ा बम-‘एमएलसी में कुशवाहा समाज को नहीं मिली हिस्सेदारी’

City Post Live - Desk

फिर फुंफकार रहे नागमणि, फेसबुक पर फोड़ा बम-‘एमएलसी में कुशवाहा समाज को नहीं मिली हिस्सेदारी’

सिटी पोस्ट लाइवः ऐसा लगता है जैसे रालोसपा से निकाले जाने के बाद जेडीयू ज्वाइन करने वाले नागमणि को अपनी पुरानी पार्टी भी रास नहीं आ रही है क्योंकि नागमणि ने इस बार जेडीयू पर हीं फुंफकारा है। एमएलसी के लिए कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नागमणि जेडीयू से नाराज हो गये हैं और फेसबुक पर बड़ा बम फोड़ दिया है। नागमणि का गुस्सा जदयू के साथ-साथ बीजेपी से भी है।वे अपने गुस्से को समाज का गुस्सा बता यह जतानें की कोशिश में जुट गए हैं कि अगर अनदेखी हुई तो फिर आगे का रास्तालाशा जा सकता है।

उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है।अपने फेसबुक पेज के माध्यम से नागमणि ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एमएलसी का टिकट कुशवाहा समाज के किसी नेता को नहीं मिलने से काफी आक्रोश है।कुशवाहा समाज का गुस्सा बीजेपी-जेडीयू दोनों दलों से है ।क्यों कि दोनों में किसी ने कुशवाहा समाज से उम्मीदवार नहीं उतारा है।उन्होंने आगे लिखा है कि एमएलसी की 2 सीटों में कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी नहीं दी गई।

जबकि समाज ने उपेंद्र कुशवाहा को बुरी तरह से नकारा और नीतीश कुमार और मेरे हाथ को मजबूत करने के लिए एनडीए को वोट किया।उन्होंने आगे लिखा है कि कुशवाहा समाज को उपेक्षित करने से बीजेपी के प्रति लोगों में थोड़ा ज्यादा ही गुस्सा है।नागमणि ने आगे लिखा है कि हमने समाज को पूरा बिश्वास दिलाया है और कहा है कि नेता नीतीश कुमार निश्चित रूप से कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी देंगे।

Share This Article