बीजेपी अध्यक्ष से मिले नीतीश कुमार, 9 जून को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

City Post Live - Desk

बीजेपी अध्यक्ष से मिले नीतीश कुमार, 9 जून को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आज मुलाकात की। बिहार में 16 सीटें जीतने वाली जेडीयू की केन्द्र सरकार में बड़ी हैसियत होगी इसलिए मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से कौन-कौन मंत्री होगा इस पर भी चर्चा हुई और कयास हैं कि मंत्रियों के विभागों को लेकर भी कोई बातचीत हुई है। इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हीं जेडीयू की हाई लेवल मीटिंग भी हुई है जिसमें यह तय हुआ है कि 9 जून को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी

जदयू पदाधिकारियों की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू में कितने मंत्री होंगे ये पीएम नरेंद्र मोदी तय करेंगे और जदयू कोटे से कौन-कौन मंत्री होंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार तय करेंगे. उन्होंने कहा नीतीश लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो दिल्ली में बैठक हो रही थी उसमें बिहार में जीत को लेकर बात चल रही थी. पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जनता को धन्यवाद दिया.

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. पार्टी विस्तार और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर मंथन हुआ. दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक हुई.केसी त्यागी ने मीडिया को सबसे अहम बात बतायी. उन्होंने कहा कि पटना में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि आगामी बिहार में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी इस बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी. जदयू संगठन के चुनावों की प्रक्रिया पर भी बात की जाएगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा कई और जदयू के नेता मौजूद थे.

Share This Article