बिहार के चालीस सांसदों में से 32 दागी है, धनी उम्मीदवारों में वैशाली की वीणा देवी आगे

City Post Live - Desk

बिहार के चालीस सांसदों में से 32 दागी है, धनी उम्मीदवारों में वैशाली की वीणा देवी आगे

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर बिहार के जो चालीस सांसद संसद पहुंचे हैं उनमें 32 प्रतिशत सांसदों के दामन पर दाग है। 33 सांसद ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। एडीआर की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। बिहार के धनी सांसदों में वैशाली से जीतकर पहली बार सांसद बनी वीणा देवी सबसे आगे हैं।

वीणा देवी ने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद को हराया था। 2014 में 40 में से 28 सांसद दागी थे। इनमें 18 पर गंभीर मामले दर्ज हुआ करते थे। आपराधिक रिकार्ड का यह आंकड़ा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए शपथ-पत्र के विश्लेषण के बाद जारी किया है।

हालांकि, एक सांसद छेदी पासवान के शपथ-पत्र का विश्लेषण नहीं किया जा सका है। 39 सांसदों के शपथ-पत्रों के आधार पर विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार लोजपा और कांग्रेस के शत-प्रतिशत सांसदों का ट्रैक आपराधिक है। लोजपा के सभी छह और कांग्रेस के एकमात्र सांसद पर आपराधिक मामले हैं। हालांकि इनमें गंभीर आपराधिक मुकदमा सिर्फ लोजपा के तीन सांसद पर ही है। जदयू के 13 और भाजपा के 12 सांसदों पर भी मामले दर्ज हैं, पर गंभीर आपराधिक मुकदमा इनमें से जदयू के आठ और भाजपा के 11 पर हैं।

Share This Article