रांची: डीजीपी बनने की रेस में केएन चौबे और नीरज सिन्हा आगे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के वर्तमान डीजीपी डीके पांडेय का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले डीजीपी के चयन के लिए तीन नामों का पैनल तय हो गया है, जिनमें वीएच देशमुख, केएन चौबे और नीरज सिन्हा हैंं। गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी बनने की रेस में तीनों में से केएन चौबे और नीरज सिन्हा सबसे आगे चल रहे हैं। नियुक्ति को लेकर 16 मई को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में छह आइपीएस अफसरों के नाम पर चर्चा हुई थी। इनमें वीएच देशमुख, कमल नयन चौबे, नीरज सिन्हा, पीआरके नायडू, एमवी राव और रेजी डुंगडुंग शामिल थे। उल्लेखनीय है कि केएन चौबे और बीएच देशमुख 1986 बैंच के आईपीएस अधिकारी है, जबकि नीरज सिन्हा, पीआरके नायडू, रेजी डुंगडुंग और एमवी राव 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंं।