लोकसभा 2019 : सारण सीट से रूडी ने चंद्रिका राय को सवा लाख वोटों से दी मात
सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय की हार हुई है. सारण सीट से उन्हें बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने करीब एक लाख 30 हजार से अधिक मतों से हराया है. वहीं एनडीए के गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय और पशुपति कुमार पारस ने भी जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस के कैंडिडेट महमूद जावेद किशनगंज से आगे हैं. बता दें बिहार की हॉट सीटों में से एक सारण पर बीजेपी की फतह ने महागठबंधन के सभी दावों पर पानी फेर दिया है. जिसके बाद ये बात साफ़ हो गई कि देश के साथ-साथ बिहार में भी मोदी की सुनामी देखने को मिल रही है.
बेगूसराय गिरिराज सिंह, बीजेपी
सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू, जेडीयू
जमुई चिराग पासवान,एलजेपी
वाल्मीकिनगर वैद्यनाथ महतो, जेडीयू
दरभंगा गोपालजी ठाकुर, बीजेपी
महाराजगंज जनार्दन सिग्रीवाल, बीजेपी
वैशाली वीणा देवी, एलजेपी
उजियारपुर नित्यानंद राय, बीजेपी
सासाराम छेदी पासवान, बीजेपी
गोपालगंज आलोक कुमार सुमन, जेडीयू
आरा (भोजपुर) आरके सिंह, बीजेपी
पूर्णिया संतोष कुशवाहा, जेडीयू
अररिया प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी
हाजीपुर पशुपति कुमार पारस, एलजेपी
सारण राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, बीजेपी