सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा की पूरे चार साल जनता के बेकार चले गए, केंद्र में बैठी मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है। शुक्रवार को शिमला में आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों में मोदी सरकार की नीतियों से जितनी परेशानी जनता को झेलनी पड़ी है, उतनी परेशानी कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई कम करने, दलितों की स्थिति सुधारने के वायदे किए लेकिन पिछले 4 साल में ये वादे विफल रहे हैं। सरकार आगामी 16 मई को 4 साल पूरे करने वाली है और अभी से झूठे प्रचार की तैयारी जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जश्न मनाने के बजाय जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी, इन दोनों ने जनता की कमर तोड़ दी। बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। कुछ लोग देश का एक लाख करोड़ लूटकर विदेश भाग गए। वे किसके दोस्त हैं? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।