पूर्व उत्पादक अधीक्षक अमरनाथ वर्मा को चार साल की सजा

City Post Live

पूर्व उत्पादक अधीक्षक अमरनाथ वर्मा को चार साल की सजा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पूर्व उत्पाद अधीक्षक अमरनाथ वर्मा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माना सुनाया गया है। सीबीआइ के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। मामले में आरोपी अपनी पैरवी खुद कर रहा था। सुनवाई के बाद उत्पाद अधीक्षक को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि जांच में रांची के पूर्व उत्पाद अधीक्षक अमरनाथ वर्मा के पास 34.44 लाख रुपये की अवैध संपत्ति मिली थी। सीबीआइ ने पांच अगस्त 2004 को इस संबंध में मामला दर्ज किया था।

Share This Article