इलेक्शन अपडेटः बीजेपी सांसद आर.के. सिन्हा ने डाला वोट, बोले-‘मजबूत मोदी सरकार मुद्दा है’

City Post Live - Desk

इलेक्शन अपडेटः बीजेपी सांसद आर.के. सिन्हा ने डाला वोट, बोले-‘मजबूत मोदी सरकार मुद्दा है’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत पूरे देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। आरा, काराकाट, सासाराम, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, पाटलीपुत्रा और पटना साहिब सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान आम और खास सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागिदारी निभा रहे हैं। पटना के लोयला स्कूल के मतदान केन्द्र पर आज सुबह बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने वोट डाल दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सुबह उठने की आदत है और मैं पोलिंग एजेंट बनता रहा हूं इसलिए सुबह हीं वोट डाल दिया।

उन्होंने कहा कि मजबूत मोदी सरकार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। आरके सिन्हा के साथ उनके पुत्र रितुराज सिन्हा भी वोट डालने पहुंचे थे। रितुराज ने कहा कि इस देश ने तय कर लिया है कि भारी बहुमत से मोदी सरकार दुबारा बनेगी। 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेगी क्योंकि लोग इस सरकार को दुबारा लाने के लिए वोट कर रहे हैं और देश में बार बार मोदी सरकार बनेगी।

Share This Article