पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में बीडीओ के नेतृत्व में छापेमारी , तीन अवैध बालू ट्रक जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत पान्डुआ बेजड़ा लाइन होटल के समीप बीडीओ सुरेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अवैध रूप से लदे तीन बालू ट्रक जब्त किए गयें । जानकार सुत्रों के अनुसार शनिवार की अहले सुबह बीडीओ सुरेश कुमार सिंहा ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा समेत सदल बल के साथ अवैध रूप से लदे बालू वाहनों को जब्त करने के लिए छापेमारी की । जिसमें अवैध रूप से लदे तीन बालू ट्रकों को पान्डुआ बेजड़ा लाइन होटल के समीप से जब्त कर स्थानीय थाना ले आया गया । वहीं इस संबंध में बीडीओ सुरेश कुमार सिंहा ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक बालू का नया टेंडर पास नहीं हुआ है ।जिसके कारण नदी से बालू के उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध् है ।वहीं घाट के किनारे पहले से जमा किया बालू को ट्रकों द्वारा बजार ले जाया जाता है । जिसका चलान पुराने टेंडर के अनुसार उन्हें दिया जा रहा है । लेकिन नया टेंडर पास नहीं होने के कारण नदी से बालू उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध् है। वहीं जब्त बालू ट्रक से पानी रिस रहा था और इस कारण इन्हें जब्त किया गया हैं । जब्त ट्रकों को माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा । इस पर माइनिंग विभाग द कार्रवाई करेगी ।