सिटी पोस्ट लाइव : आजकल सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डांसर के साथ मंच पर विधयक जी ठुमका लगा रहे हैं। ये वीडियो कहाँ का है और कब का है पता नहीं चल पाया है। विधयक जी से भी सिटीपोस्ट की टीम ने बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। सोशल मीडिया में लोग इसे बहुत तेजी से फैला रहे हैं। लोग विधयक जी को रंगीला विद्यायक नाम देकर सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं। विधयक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी हो रही है। लेकिन विधयक जी प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नही हैं।
https://youtu.be/b82FXdreS24