वादों और हकीकत के बीच के बड़े फासले को दिखाता जमुई का मलयपुर गांव, साफ पानी को तरस रहे लोग
सिटी पोस्ट लाइवः जमुई का मलयपुर जो जमुई जिला मुख्यालय के मात्र 5 से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी यहां के लोग नदी से पानी पीने को मजबूर हैं जमुई की धरती ने मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री सांसद विधायक देने का काम किया लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ हवा हवाई वादा ही जनता को मिला यहां के सांसद जोकि हमेशा खुले मंच से डबल इंजन की सरकार की बात किया करते हैं। तो ऐसे में सवाल उठता है क्या डबल इंजन की सरकार विकास सिर्फ पेपर पर ही कर रही है ।वास्तविक में विकास क्या हुआ है जमुई की धरती पर वह आप खुद ही देख सकते हैं.
पीटीएन न्यूज संवाददाता से बात करते हुए यहां के ग्रामीण लोगों ने अपना दुख व्यतीत करते हुए बताया की भरल भादो सुखल जेट हमेशा नदी की पानी का है उपयोग करते हैं । यहां पर नहाने से लेकर शौचालय तक लोग नदी के पानी से करते हैं ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान का क्या होगा जब स्वच्छ पीने को पानी नहीं मिल रहा है यहां के नेता और मंत्री सांसद चुनावी मौसम में वादे तो हजार करते हैं लेकिन धरातल पर दिखता क्या है वह खुद ही देख सकते हैं.
आखिर क्या करते हैं यहां के नेता और मंत्री विधायक सांसद जहां चिलचिलाती धूप में लोग गले की प्यास बुझाने को नदी की दौड़ लगाते हैं यहां तक बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ सुबह सुबह नदी से पानी भरने को जाते हैं देख सकते छोटी छोटी बच्ची किस तरह से अपना घर चलाने के लिए अपना खाना और प्यास बुझाने के लिए पढ़ाई छोड़ नदी में लगी हुई है आखिर ऐसे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैसे सफल होगा जमुई में सारी योजनाएं जुमला साबित होती दिख रही है.
सिटी पोस्ट लाइव के लिए जमुई से अभिषेक कुमार निराला