एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः एनडीए में फूटा सुरजभान बम, बिहार के बेटे हैं नीतीश कुमार, बनेंगे प्रधानमंत्री
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भले हीं सार्वजनिक मंचो से यह कह चुके हों कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता और अब एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों के लोग न सिर्फ उन्हें पीएम मैटेरियल बता रहे हैं बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताने लगे हैं। पहले जेडीयू विधानपार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि एनडीए को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है इसलिए नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए क्योंकि उनके नाम पर एनडीए में नये सहयोगियों को लाना आसान होगा। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने भी नीतीश को पीएम मैटेरियल बताया है और कहा कि नीतीश के बिना किसी का काम नहीं चलता। और अब एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सुरजभान सिंह ने कहा कि बिहार चाहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें क्योंकि वे बिहार के बेटे हैं।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत में सुरजभान सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के बेटे हैं इसलिए मैं भी चाहता हूं कि वे प्रधानमंत्री बनें। 2024 में नीतीश कुमार को हीं भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए, हम सबलोग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। सुरजभान सिंह ने यह भी कहा कि अगर 23 मई के बाद वैसी राजनीतिक स्थिति-परिस्थति बनी जिसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिले तो नीतीश कुमार के नाम पर नये सहयोगियों को जोड़ना आसान होगा।