रांची हाई कोर्ट से लालू को मिली बड़ी राहत, इलाज के लिए 6 सप्ताह की बेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रांची हाई कोर्ट से लालू यादव को बड़ी रहत मिली है. कोर्ट ने लालू को इलाज के लिए 6 हफ़्तों की बेल दी है. बता दें लालू यादव द्वारा बेल के लिए रांची हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते   हुए उन्हें 6 सप्ताह की बेल दे दी है. बताते चलें कि बेल की सुनवाई पिछले चार तारीख को होनी थी लेकिन वकीलों के हड़ताल के कारण सुनवाई 11 मई तक टल गई थी. इस खबर से लालू के घर में फिर से एक बार खुशियों की लहर दौड़ गई है. बता दें कि हाइकोर्ट में चारा घोटाला से संबंधित याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होती है. देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में हाइकोर्ट के द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद लालू प्रसाद की ओर से प्रोविजनल बेल पीटिशन दायर किया गया है. इसमें बीमारियों के इलाज के लिए तीन माह के प्रोविजनल बेल की मांग की गई थी.

Share This Article