एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘ठीक कहते हैं चाचा रामकृपाल, पाटलीपुत्रा की लड़ाई राजा और रंक के बीच’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलीपुत्रा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने रामकृपाल यादव के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाटलीपुत्रा सीट पर राजा और रंक के बीच लड़ाई है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए मीसा भारती ने कहा कि रामकृपाल यादव ने ठीक कहा है वाकई यह राजा और रंक के बीच की हीं लड़ाई है। वे 2014 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बने, केन्द्रीय मंत्री बने इसलिए वे राजा हैं और मैं 2014 में हार गयी इसलिए मैं रंक हूं। उन्होंने खुद को राजा कहा होगा और मुझे रंक कहा होगा वैसे भी 23 के बाद पता चल जाएगा कि जनता राजा के साथ है या सेवक के साथ है।
मीसा भारती ने कहा कि रामकृपाल यादव ने जनता को बहुत दुःख दिया है। उन्होंने पाटलीपुत्रा का विकास नहीं किया। शिक्षा स्वास्थ्य, लाॅ एण्ड आॅडर के लिए कुछ नहीं किया। बेरोजगार नौजवान को रोजगार देने का वादा था वो भी पूरा न हीं हुआ। मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार और रामकृपाल यादव दोनों मेरे पिता के प्रिय थे और इन दोनों लोगों ने उनके हीं पीठ में छूरा घोंपा।
आपको बता दें कि इससे पहले सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता और पाटलीपुत्रा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा था कि पाटलीपुत्रा की लड़ाई राजा और रंक के बीच है। रामकृपाल यादव ने कहा था कि यह लड़ाई माॅल और फार्म हाउस वालों के बीच है।