बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन पर जल्द आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

City Post Live - Desk

बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन पर जल्द आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सिटी पोस्ट लाइवः लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट पर निगाहें टिकायें बिहार के तकरीबन साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों की उम्मीद अब जगी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और बिहार के नियोजित शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक  सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार बनाम माध्यमिक शिक्षक संघ का केस 10 मई के लिए लिस्टेड है. बिहार के करीब साढ़े चार लाख शिक्षक इस फैसला को लेकर काफी दिनों से आस लगाए बैठे हुए है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस पर क्या फैसला सुनाएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

दरअसल बिहार के नियोजित शिक्षक संघ ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. इसके बाद कोर्ट में लंबी सुनवाई चली. केस की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर 2018 को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के साईट पर 10 मई यानि शुक्रवार को उक्त केस की सुनवाई की तारीख बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के साइट पर केस लिस्टेड होने की खबर से नियोजित शिक्षकों की ध़ड़कने बढ़ गई हैं.

खबर है कि शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी भी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि निश्चित तौर पर बिहार के करीब साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साइट पर नियोजित शिक्षक संघ का केस लिस्टेड दिखा रहा है. लेकिन शाम तक सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.

Share This Article