जमालपुर थाने में एफ आई आर नहीं लेने पर परिजनों ने जुवली बेल चौक किया जाम
सिटी पोस्ट लाइव- जमालपुर थाना अंतर्गत एक जमीन के मामले को लेकर हुए मारपीट में घायल परिजन का जमालपुर थाने में एफ आई आर नहीं लेने के बाद कड़ी धूप में परिजन जुवली बेल चौक पर धरने पर बैठ गए । जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने मेडिकल के लिए परिजनों का मान -मनोवल करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर थाना के पीछे बड़ी दरियापुर सत्संग भवन के समीप जमीन मामले को लेकर दो घर के परिवारों के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए| घायल का नाम शेखर सुमन, अरविंद कुमार, कल्याणी मंडल, कल्पना प्रियदर्शनी शामिल है।
मारपीट की घटना के बाद श्री शेखर जमालपुर थाना आए । जहां उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने के बाद आक्रोशित परिजन जुबली बेल चौक पर कड़ी धूप में आमरण अनशन पर पुलिस के विरुद्ध बैठ गए। श्री शेखर ने बताया कि थाना पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन नहीं बनाया और बैरंग वापस यह कहकर लौटा दिया कि जहां जाना है जाओ। श्री शेखर ने थाना पुलिस को भ्रष्ट बताया और थाना से निकलकर जुबली बेल चौक पर खून से लहूलुहान अवस्था में आमरण अनशन पर बैठ गए। यह देख चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और जुवली चौक पर थाना पुलिस के खिलाफ एक घंटा तक तमाशा होते रहा।
मौके पर प्रभारी थाना मो. हारून मुस्ताक दल-बल के साथ पहुंचे और काफी माल मनोवल के बाद जख्मी परिजन को स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर मेडिकल के लिए भेजा । श्री सुमन ने थाने में दिये आवेदन में पड़ोसी पंचानंद साव सहित परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है । विदित हो कि शेखर सुमन एक राजनीति व समाजिक कार्यकर्ता है ।
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट