‘पार्टी ने नहीं पूछा इसलिए बिहार में प्रचार के लिए नहीं गया, बीजेपी की बुनियाद हूं मैं’

City Post Live - Desk

 ‘पार्टी ने नहीं पूछा इसलिए बिहार में प्रचार के लिए नहीं गया, बीजेपी की बुनियाद हूं मैं’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी में पटना साहिब सीट को लेकर मचा घमासान भले हीं खत्म हो गया हो। पार्टी इस सीट से दावेदार दूसरे बड़े नेता आर.के. सिन्हा को मनाने में भले हीं कामयाब रही हो लेकिन आग पूरी तरह बुझी नहीं है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का नाम नहीं है। इसकी टीस सिन्हा के मन मे जरूर है। दुखः इस बात का भी है कि पटना साहिब सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने औपचारिक आमंत्रण भी नहीं दिया। यही वजह है कि सिन्हा चुनाव में बिहार छोड़कर दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं।

दिल्ली में सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरके सिन्हा ने कहा कि जहां बीजेपी को मेरी जरूरत हो रही है मैं जा रहा हूं। पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक मेरा कार्यक्रम तय है। पीएम मोदी रीता बहुगुणा जोशी सहित कई बड़े नेताओं का प्रचार करने जा रहा हूं। बिहार में बीजेपी ने स्टार प्रचारक नहीं बनाया। पार्टी ने पूछा नहीं तो बिहार में प्रचार करने क्यों जाउं। उन्होंने कहा कि मैं दूसरों के कंधो पर स्टार लगाते रहा हूं, कोई अपने कंधे पर स्टार लगाकर फाइव स्टार नेता बनते रहें। सिन्हा ने कहा कि मैं दीन दयाल उपाध्याय द्वारा लाया गया कार्यकर्ता हूं मैं।

मैं जनसंघ काल से पार्टी में हूं बाकी लोगों की जन्मपत्री देखी जानी चाहिए कि कौन कब आया पार्टी में। बीजेपी की बुनियाद हीं मैं इसलिए नहीं दिखता इमारत दिखती है। मैं बीजेपी का नेता नहीं कार्यकर्ता हूं। रविशंकर प्रसाद ने मुझसे कोई बातचीत नहीं की बस 11 अप्रैल को दिन में साढ़े 11 बजे एक एसएमएस भेजा था। बिना औपचारिक आमंत्रण के मैं प्रचार करने नहीं जाएंगा। रविशंकर प्रसाद केा मेरी जरूरत नहीं। समर्थकों द्वारा रविशंकर प्रसाद के विरोध और उनकी पिटाई के बारे में आरके सिन्हा ने कहा कि मेरे समर्थकों को पीटने की हिम्मत किसी में नहीं है।

Share This Article