लालू यादव एक दिन में 10 से 12 प्रोग्राम करते थे, कुछ लोग चार प्रोग्राम करके लरूआ जाते हैं
सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रताप यादव ने इस बार इशारों ही इशारे में तेजस्वी यादव पर ही हमला बोल दिया. गुरुवार को जहानाबाद में प्रचार करने पहुंचे तेजप्रताप ने कहा कि वो लालू के खून हैं और लालू जी के नहीं रहने से महागठबंधन इंटेक्ट नहीं है. अपरोक्ष रूप से तेजस्वी पर तंज कसते हुए तेजप्रताप ने कहा कि लालू जी एक दिन में 10 से 12 प्रोग्राम करते थे लेकिन बहुत से लोग महज चार प्रोग्राम करके लरूआ (बीमार पड़ना ) जाते हैं.
बता दें जहानाबाद के मखदुमपुर में अपने समर्थित उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के समर्थन में तेज प्रताप लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. इस दौरान वे लगातार राजद को नीचा दिखाने में और खुद के समर्थित उम्मीदवार को जिताने की बात कर रहे हैं. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव बीमार पड़ने की वजह से कई बार अपनी चुनावी सभाओं को स्थगित कर चुके हैं. तेजप्रताप ने जहानाबाद में राजद उम्मीदवार सुरेंद्र यादव पर तीखा हमला किया और कहा कि पार्टी ने चापलूसी करने वाले को टिकट दिया.
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और उनको पलटू कहकर नल जल योजना और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर हमला बोला. तेजप्रताप ने अपनी सभा में आई भीड़ को पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ बताया. मालूम हो कि जहानाबाद सीट पर 19 मई को वोटिंग होनी है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें राजग से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, राजद से सुरेंद्र यादव और सीटिंग सांसद अरूण कुमार समेत तेजप्रताप यादव के खेमे के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश भी शामिल हैं.