सिटीपोस्टलाईव : रांची जेल से अपने बेटे तेज प्रताप की शादी में भाग लेने पटना पहुंचे लालू यादव की एक झलक पाने को कार्यकर्ता बेताब दिखे.दोपहर से ही लालू यादव के आने की खबर पाकर कार्यकर्त्ता राबड़ी देबी के आवास से लेकर एअरपोर्ट पर जमा होने लगे थे.लालू यादव जबतक नहीं पहुंचे कार्यकर्त्ता कण्ट्रोल में थे.जश्न के रंग में रंगे थे.कोई गीत गा रहा था तो कोई नाच झूम रहा तो था .कोई दिए जलाकर खुशी का ईजहार कर रहा था.लेकिन जैसे ही लालू यादव पटना एअरपोर्ट से घर पहुंचे उनकी एक झलक पाने को बेताब कार्यकर्त्ता बेकाबू हो गए .
एक दूसरे को पीछे छोड़ देने और लालू यादव के करीब पहुँच जाने के लिए ठेलम-ठेल और धक्का-मुक्की शुरू हो गई .हालांकि उन्हें हलकी फुलकी चोटें ही आई हैं.पुलिस के साथ भी कार्यकर्त्ता धक्कामुकी करते दिखे.लालू यादव के घर पहुँचते राबडी देबी ने अपने पुरे पारिवार के साथ लालू यादव काअतकिया.इस मौके पर लालू यादव के होनेवाले नए समधी चन्द्रिका राय भी मजूद थे .एक तरफ सबके चहरे पर लालू यादव के आने की खुशी थी वहीँ लालू यादव के परिवार के चहरे पर बहुत जल्द बिछड़ जाने की चिंता भी साफ़ दिख रही थी.