तेजस्वी बोले-‘चचा’ के लोगों ने बूथ लूटने की कोशिश की है, जीतेगा महागठबंधन
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव आज एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थे। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘चचा’ के लोगों ने बूथ लूटने की कोशिश की है बावजूद इसके महागठबंधन जीतेगा। मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर सीटों पर काफी अच्छी पोलिंग रही है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोगों के पक्ष में कई जगह जो है चाचा के लोगों ने बूथ को लूटने की कोशिश की है, लेकिन उसके बावजूद भी महागठबंधन काफी अच्छी पोजीशन में हैं.
उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के प्रत्याशी सभी सीटों पर विजयी होंगे.इस दौरान तेजस्वी यादव ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के पास कुछ कहने और करने को नहीं है. उन्होंने कहा कि जदयू देश की पहली पार्टी है जो 4 चरण के चुनाव के बाद भी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया, इस सम्बन्ध में हमने पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछने का काम किया है. वहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी के साथ रहकर भी दोनों के मुद्दे काफी अलग- अलग है, कई चीजों में बीजेपी और जदयू के विचार अलग- अलग हैं. इस दौरान जहानाबाद में तेजप्रताप यादव द्वारा राजद के प्रत्याशी को हथियार तस्कर कहने के मामले पर जिसपर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली.मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर सीटों पर काफी अच्छी पोलिंग रही है.