मिथिलांचल में जेडीयू को झटका, पार्टी छोड़ने की तैयारी में यह विधायक

City Post Live - Desk

मिथिलांचल में जेडीयू को झटका, पार्टी छोड़ने की तैयारी में यह विधायक

सिटी पोस्ट लाइवः  सीतामढ़ी के हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी विधायिकी और पार्टी दोनों छोड़ने की तैयारी में हैं जाहिर तौर पर मिथिलांचल में यह जेडीयू के लिए बड़ा झटका है। मीडिया रिपोर्टस के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक दरभंगा के हायघाट सीट से पार्टी के विधायक अमरनाथ गामी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की है. एक न्यूज टीवी चैनल से बातचीत में विधायक ने इस्तीफे की बात कही है।

गामी के मुताबिक वो मंगलवार की शाम तक इसका ऐलान करने के साथ ही विधिवत जेडीयू छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल गामी पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वो पार्टी में अपनी अनदेखी से खुद को असहज महसूस कर रहे थे.गामी ने इस मामले में कहा कि वो स्वाभिमान से कभी भी समझौता नहीं कर सकते हैं.

नाराज विधायक ने पार्टी अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी उपेक्षा होने के बाद पत्र लिखा था. हाल के दिनों में वो पार्टी में अपनी उपेक्षा से लगातार नाराज थे और कई दिनों पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे.

Share This Article