सीतामढ़ी मे हो रहा जेडीयू उम्मीदवार का विरोध, बीजेपी नेता ने कही हराने की बात

City Post Live - Desk

सीतामढ़ी मे हो रहा जेडीयू उम्मीदवार का विरोध, बीजेपी नेता ने कही हराने की बात

सिटी पोस्ट लाइवः सीतामढ़ी से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटु की राह उनके अपने ने मुश्किल कर दी है। सीतामढ़ी में पिंटु का पुरजोर विरोध है रहा है और दिलचस्प यह है कि सीतामढ़ी में बीजेपी नेता हीं जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटु का विरोध कर रहे हैं। बीजेपी से जुड़े सूरी समाज के नेताओं ने सुनील कुमार पिन्टू के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया है. इस समाज के लोग न सिर्फ चुनाव मे एनडीए प्रत्याशी को पराजित करने का ऐलान कर चुके हैं, बल्कि भाजपा की सदस्या से भी इस्तीफा देने की बात कही है.

इसके साथ ही सुशील मोदी और नीतीश कुमार पर तेली जाति के दबाव मे डॉ वरुण कुमार से टिकट वापस लेने और सुनील कुमार पिन्टू को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही है.भाजपा के पुर्व विधान पार्षद और पुर्व विधायक नगीना देवी ने सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि जब सुरी जाति से जुड़े डॉ वरुण कुमार को टिकट दिया गया तो उनके खिलाफ तेली-साहू समाज ने मुख्यमंत्री समेत कई दुसरे नेताओ को उनके खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की थी. आवेदन मे जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिन्टू का भी हस्ताक्षर है.

Share This Article