बीजेपी विधायक ने कहा-‘भगवान कृष्ण है कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह’

City Post Live - Desk

बीजेपी विधायक ने कहा-‘ भगवान कृष्ण है कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह’

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों और राजनेताओं की ओर से तरह-तरह के बयान सामने आते हैं. कई बयानों पर विवाद गहरा जाता है और कई बयान बेहद दिलचस्प होते हैं. बिहार में बीजेपी के विधायक ने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया है. दरअसल बीजेपी विधायक ने राधामोहन सिंह की तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर दी है.

विधायक जी ने कहा कि राधामोहन का मतलब होता है कृष्ण. बीजेपी विधायक कहते हैं कि जिस तरह से भगवान कृष्ण के मधुबन में गाय विचरण करती थी और दूध की नदियां बहती थी।कुछ उसी तरह से राधामोहन की धरती मोतिहारी में भी गाय विचरण कर रही है और दूध की नदियां बह रही है।दरअसल विधायक जी राधामोहन सिंह के संसदीय क्षेत्र मोतिहारी से आते हैं।

सचिन्द्र कुमार सिंह मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने हैं।दरअसल विधायक सचिन्द्र सिंह अपने सांसद प्रत्याशी और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के बचाव में पक्ष रखने उतरे थे।वैसे तो राधामोहन सिंह पर लगे आरोपों का जवाब देते उनको पसीने छूट रहे थे।लेकिन वे यह कहने से नहीं चुके कि मोतिहारी राधामोहन सिंह की धरती है और राधामोहन का मतलब कृष्ण होता है।

Share This Article