सीएस को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित पर कार्रवाई की मांग, मंगलवार से ओपीडी रखेंगे बंद
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अंबिका प्रसाद मंडल को गीता सेवा सदन के संचालक डॉ. अनिल कुमार सिंह के कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के विरुद्ध डाक्टरों के साथ समस्त स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों ने गोलबंद होकर मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों ने धमकी देने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार से ओपीडी बंद रखने की चेतावनी दी है। इस संबंध में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सिविल सर्जन डॉ. मंडल ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी के पुख्ता प्रमाण हैं। घटनाक्रम की वीडियोग्राफी हुई थी। सभी प्रमाणिक सबूतों के आधार पर झासा और आईएमए ने संयुक्त बैठक कर कार्रवाई की मांग की गई थी। बैठक में प्रस्ताव के अनुसार पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन को इस मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डॉ. मंडल ने बताया कि मंगलवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। इतना ही नहीं, इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसी दिन शाम को बैठक में आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।